UKPSC PCS Notification 2024: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत 189 पदों पर भर्ती होगी।

UKPSC PCS Notification 2024: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड पीसीएस भर्ती 2024 के तहत डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत 189 पदों पर भर्ती होगी। रिक्तियों में इस बार डिप्टी कलेक्टर के 9, डीएसपी के 17, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 5, असिस्टेंट कमिश्नर, राज्यकर के 16 पद शामिल हैं। कुल 189 वैकेंसी में 105 पद अनारक्षित हैं। 35 पद एससी, 6 पद एसटी और 28 पद ओबीसी एवं 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस वैकेंसी के लिए psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर 3 अप्रैल 2024 तक आवेदन व फीस जमा कर सकेंगे। 9 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। 

पद, वैकेंसी, वेतनमान व योग्यता
डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग) – 09 
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेुजएशन

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) (गृह विभाग) – 17
किसी भी विषय से ग्रेुजएशन
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 

जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस (गृह विभाग)- 05
किसी भी विषय से ग्रेुजएशन
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग)- 01
किसी भी विषय से ग्रेुजएशन
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 

जिला पंचायत राज अधिकारी (पंचायती राज विभाग)- 01
किसी भी विषय से ग्रेुजएशन
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 

कार्य  अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग) – 01
किसी भी विषय से ग्रेुजएशन
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) – 06
किसी भी विषय से ग्रेुजएशन
वेतन – 56,100- 1,77,500 , लेवल – 10 

News Source : https://www.livehindustan.com/career/story-ukpsc-pcs-notification-2024-uttarakhand-pcs-vacancy-recruitment-180-vacancies-deputy-collector-dsp-commissioner-9536375.html